Home AROND US किसके हाथ लगेगी बाजी कौन बनेगा सरताज

किसके हाथ लगेगी बाजी कौन बनेगा सरताज

0
किसके हाथ लगेगी बाजी कौन बनेगा सरताज
Disha Bhoomi

Modinagar करीब 2 महीने के बाद विधानसभा चुनाव की मतगणना का समय आ गया है। 10 मार्च को जिला मुख्यालय पर स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम का पिटारा खुलेगा। ईवीएम में किस प्रत्याशी का भाग्य बुलंद होगा, यह अभी तक किसी को जानकारी नहीं है, मगर जिस प्रकार से एग्जिट पोल ने आंकड़े दिए हैं उससे भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता जरूर उत्साहित हैं।
भाजपाइयों को भरोसा दोबारा बनेगी भाजपा की सरकार
भाजपा नेताओं का तो कहना है कि एग्जिट पोल से साफ पता चल रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है। हालांकि, विपक्षी अभी भी पूरी तरह से आश्वस्त है कि मजबूती के साथ उनकी सरकार बनेगी सपा नेताओं का तो साफ दावा है कि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई तो प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। मगर भाजपा के लोग गड़बड़ी करने पर आमादा हैं, इसलिए मतगणना वाले दिन कुछ भी गड़बड़ी कर सकते हैं। वही मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में आंकड़े बाजी का खेल शुरू हो गया है। सभी दल के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगे हुए हैं। वह अलग-अलग तरीके से आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं और हर दल का प्रत्याशी जीत रहा है। सवाल यह है कि जब हर दल का प्रत्याशी जीत रहा है, तो फिर आखिर हार किसकी होगी, क्योंकि विधायक सिर्फ एक को ही बनना है और एक ही विधानसभा क्षेत्र में सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आज से गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना में इसलिए आखिरी बाजी का खेल जबरदस्त शुरू हो गया है।
बुधवार को भी शहर में गली और मोहल्लें में लोग मतगणना को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। बात कर रहे हैं कि प्रदेश में किसकी सरकार आएगी, ऊट किस करवट बैठेगा, कौन प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा। इन तमाम विषयों पर चर्चा हो रही है वहीं दूसरी ओर गांव में भी चुनावी चर्चा तेज है। गांव की चैपालों में पंचायत भवनों में बैठे लोग चर्चा करते हुए दिख जाते हैं कि इस बार फला की सरकार आ रही है। प्रदेश में भाजपाइयों में उत्साह है। भाजपा प्रत्याशी ने दमदारी से चुनाव लड़ा है। सपा का कहना है की विधानसभा चुनाव में पार्टी की बहुत अच्छी स्थिति रही है। भाजपा तो प्रथम, दूसरे और छठे चरण में ही पस्त हो गई थी, लेकिन सपा अंतिम तक सातवें चरण में मजबूती से चुनाव लड़ी है, इसलिए उनकी जीत होगी, हालांकि उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here