भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बीते दिन इंटरनेट पर छा गईं। दर असल सानिया ने 14 जुलाई (बुधवार) को सोशल मीडिया पर ओलंपिक किट में एक वीडियो शेयर किया। उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। सानिया के वीडियो की लोकप्रियता का आलम यह था कि 6 घंटे में इस 6 लाख लोगों ने देखा। अपने टेनिस में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सानिया आगामी टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगी।

सानिया मिर्जा ने यह वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में सानिया अमेरिकी रैपर डोजा कैट के किस मी मोर गाने पर डांस करते दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नाम में A शब्द के बारे में भी समझाया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे नाम में जो ए शब्द है वह मेरे लिए खास है और उसके कई मायने हैं। वीडियो जरिए सानिया ने A का मतलब समझाते हुए लिखा A का मलतब होता है, एग्रेशन (आक्रामक) एंबिशन (महत्वाकांक्षी) अचीव (जीत) अफेक्शन (स्नेह)। उनका ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे पहले 12 जुलाई (मंगलवार) को सानिया मिर्जा ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी। बातचीत के दौरान टेनिस स्टार ने कहा था कि जो बच्चे टेनिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनसे मैं यही कहना चाहुंगी आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, बिना मेहनत किए किसी खेल में आगे बढ़ना संभव नहीं है, मौजूदा समय में काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा चौथा ओलंपिक है, जब से साल 2010 में भारत में राष्ट्रमंडल खेल हुए लोगों की उम्मीद मुझसे बढ़ गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here