Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar |  मोदी शुगर मिल पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर रालोद कार्यकर्तांओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी से मिला। भुगतान न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
रालोद नेता सतेन्द्र तोमर व योगेन्द्र पतला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को गाजियाबाद जाकर जिला गन्ना अधिकारी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। योगेन्द्र पतला ने बताया कि मोदी शुगर मिल पर पिछले सत्र व इस सत्र का तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। उन्होंने कहा कि मिल चालू हुए दो माह से अधिक समय हो गया, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सतेंन्द्र तोमर ने कहा कि गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों की बेटियों की शादी भी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा बच्चों की फीस देने में भी दिक्कत हो रही है। बार-बार अनुरोध करने के बाद भी मोदी शुगर मिल गन्ना भुगतान नहीं कर रहा है। जबकि पिछले दिनों मोदी शुगर मिल के मालिक उमेश मोदी ने कहा था, कि अब मोदी शुगर मिल मुनाफे में चल रही है।
जब मिल मुनाफे में चल रही है तो किसानों का भुगतान क्यों रोका जा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है यदि एक सप्ताह के अंदर गन्ना भुगतान नहीं किया गया, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी ने उन्हें जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राम भरोसे मौर्य, अरुण दहिया, अजीत खंजरपुर, ललित सेन, उम्मेद पाल, कृष्णापाल, सतेन्द्र, राहुल पतला सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here