Home AROND US शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर पांचवें दिन भी पीड़ितों का धरना जारी

शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर पांचवें दिन भी पीड़ितों का धरना जारी

0
शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर पांचवें दिन भी  पीड़ितों का धरना जारी
Disha Bhoomi

Modinagar। शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर गुरुवार को पांचवें दिन तहसील परिसर में पीड़ितों का धरना व क्रमिक अनशन जारी रहा । धरने की अध्यक्षता मंगू सिंह व संचालन पिंकल गुर्जर ने किया । क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में नरेंद्र सिंह देव पंडित, सुखबीर सिंह, नरेंद्र ठाकुर व जगमाल मास्टर रहे।
धरने में बड़ी संख्या में सीकरी गांव और आसपास की कालोनियों के लोग शामिल रहे। इनमें महिलाओं की भारी संख्या अच्छी खासी रही। धरने को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डॉ0 बबली गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य नदीम चौधरी, अनिल गौतम, राहुल गुर्जर, इरफान मास्टर कलछीना, कमल प्रधान, मुकेश दास, प्रदीप शर्मा, लीलाराम जाटव, मनीराम आदि रहे। वक्ताओं ने शासन व प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कहीं। सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिन अधिकारियों ने गलत तरीके से 18 सौ बीघा जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित किया है, उनको तत्काल रुप से सस्पेंड किया जाए। समस्त भूमि का मालिकाना हक वापस दर्ज कराया जाए। बबली गुर्जर ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी गाजियाबाद से एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता होगी, जिसमें एसडीएम शुभांगी शुक्ला मोदीनगर भी मौजूद रहेंगी। दूसरी तरफ 4 जून की महापंचायत की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसमें कई राजनीतिक सामाजिक व किसान संगठन के पदाधिकारी महापंचायत में पहुंचेंगे। महापंचायत का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। मांग पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here