Home AROND US कृषि कानूनों की वापसी को विभिन्न डलो ने बताया किसानों की जीत

कृषि कानूनों की वापसी को विभिन्न डलो ने बताया किसानों की जीत

0

Modinagar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने पर राजनीति दल व विभिन्न संगठनों ने इसे किसानों की जीत बताया है।  रालोद के जिलाध्यक्ष धर्मेद्र राठी,रालोद नेता जगत सिंह दौसा ,सतेंद्र तोमर, रामभरोसे लाल मौर्य,अजित सिंह, मनोज दहिया, ललित सैन, वरुण दहिया, प्रवीन नेहरा, दीपक नेहरा ,संजय, अनुज चौधरी, तरुण चौधरी, दीपक शर्मा, ओम ,तेजपाल सिंह, अविराज  आदि ने इसे किसान भाइयों की जीत बताते हुई मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
गन्ना विकास परिषद मोदीनगर के चेयरमैन अमरजीत बिड्डी ने इसे किसानों की जीत बताया है। सपा नेता बबली गुर्जर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आखिर सात सौ किसानों की शहादत का जिम्मेदार कौन है। प्रधानमंत्री की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करना एक बड़ा फैसला है। कृषि कानूनों का वापस होना किसानों की जीत है। खंजरपुर से प्रेम चौधरी का कहना हैे कि बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों के लिए यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here