Home AROND US शारीरिक शिक्षा की उपयोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया

शारीरिक शिक्षा की उपयोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया

0
शारीरिक शिक्षा की उपयोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया
disha bhoomi

Modinagar छाया पब्लिक स्कूल गोविंदपुरी के सभागार में वर्तमान समय में शारीरिक शिक्षा की उपयोगिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सीबीएससी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ओमवीर सिंह ने शारीरिक शिक्षा की उपयोगिता बताते हुए कहा कि खेल और शारीरिक शिक्षा व्यक्ति को शारीरिक मानसिक आर्थिक व सामाजिक रूप से इतनी मजबूती प्रदान करता है कि वह हर विषम परिस्थितियों से अपने आप को बड़े ही सरल तरीके से उभार लेता है और अपने जीवन को नई दिशा और दशा देने में सक्षम रहता है। उन्होंने कहा कि खेल और शारीरिक शिक्षा व्यक्ति के सर्वगुण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, हमें चाहिए कि हम खुद अपने बच्चों को बाल्यावस्था से ही खेल और शारीरिक शिक्षा के बारे में विस्तार से बताते चलें, ताकि आने वाले समय में वह मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बने और अपने जीवन को सफलतापूर्वक आनंदमय तरीके से पूर्ण करें। इस अवसर पर छाया पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 अरुण त्यागी द्वारा ओमवीर सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर के कई विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here