Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Modinagar अगर आप अपनी वृद्धावस्था पेंशन को जारी रखना चाहते हैं तो आपको समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पेंशन से संबंधित विवरण अपडेट करना होगा। जिसमें वर्तमान का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से संबंधित जानकारी भी देनी होगी। यह प्रक्रिया पेंशनधारक स्वयं जन सेवा केंद्र या आनलाइन माध्यम से कर सकते हैं या फिर आफलाइन माध्यम से अपनी जानकारी को जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिसे विभाग के द्वारा अपडेट किया जाएगा। जिनका यह काम पूरा नहीं होगा, उन्हें पेंशन मिलने में परेशानी आ सकती है।
मोदीनगर शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं उनके लिए उनका वर्तमान मोबाइल नंबर और आधार कार्ड सीडिंग का कार्य चल रहा है। अगर संबंधित प्रक्रिया के तहत अपनी जानकारी को पूरा नहीं करते हैं या फिर अपडेट नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन का अग्रिम भुगतान रोका जा सकता है। ऐसे में वह जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर और आधार की सीडिंग कराएं। अगर कोई डिजिटल माध्यम के जन सेवा केंद्र या आनलाइन तरीके से सूचना अपलोड नहीं करता है तो वह जिलास्तरीय समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में एक आवेदन के प्रारूप पर विवरण दे सकता है। जिसे विभागीय कर्मचारी समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। फिलहाल में इसके लिए अभी कोई अंतिम समय सीमा जारी नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here