मोदीनगर। ग्रामीण आबादी से कुछ दूर रह रहे करीब आधा दर्जन से अधिक परिवार पिछले दो वर्षाें से बिजली की समस्या से जुझ रहे है। इन परिवारों को दिन भर में सिर्फ तीन से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पाती है, जबकि बिजली का बिल मीटर से वसूला जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा।
बताते चले कि गांव बखरवा के निकट ही आबादी से कुछ दूरी पर राज कुमार, डालचंद्र, नंदराम, शिव कुमार, सुरेन्द्र व श्रीराम सहित अन्य परिवार मकान बनाकर काफी समय से रह रहे है। राजकुमार ने बताया कि पहले तो गांव व जंगल की बिजली आपूर्ति का फीडर एक ही था, लेकिन दो साल से दोनों फीडर अलग अलग कर दिये गए है। हमारे मकानों की बिजली का कनेक्शन जंगल के फीडर से कर दिया गया है। जंगल में सिर्फ तीन से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति की जाती है। आरोप है कि बारिश के साथ आई आंधी के बाद तो कई दिन से बिजली नहीं आई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग मीटर के हिसाब से बिजली का बिल वसूल रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एकत्र होकर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अधिकारियों ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here