Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagarअतिक्रमण को लेकर व्यापारियों में जंहा खौफ है, वही नगर पालिका के रवैये को लेकर भी खासी नाराजगी है। इसी बीच व्यापारियों की वाहवाही लूटने के मकसद से रविवार को पालिका चेयरमैन ने एक पत्र उपजिलाधिकारी के नाम सोशल मीडिया पर जारी कर एक तीर से दो निशाने साधने का काम किया है।
बता दें कि इन दिनों अतिक्रमण को लेकर प्रशासन खासा सख्त है। शनिवार को पालिका प्रशासन ने शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटायें जाने के लिए तिथिवार एक सूची जारी कर लोगों को सजग किया कि किस तिथि में किस क्षेत्र सें अतिक्रमण हटाया जायेंगा। पालिका द्वारा जारी की गई सूची के बाद व्यापारियों ने रविवार को एक बैठक कर जंहंा इस कार्रवाही पर रोष जाहिर किया, वही कोविड़ से नही उबरे व्यापारियों ने इस कार्रवाही पर सवालियां निशान लगा दिये है। व्यापारियों ने कहा कि एक तरफ तो बढ़ती महंगाई जंहा व्यापारी ही नही बल्कि आमजन की कमर तोड़ने का कर रही है, दूसरी ओर छोटे, मध्यम व्यापारियों को प्रशासन उजाड़ने का काम कर रहा है।
इस सब के बीच व्यापारियों की वाहवाही लूटने की मंशा के चलते पालिका के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला के नाम एक पत्र जारी कर पत्र में नगर के बाजारों में व्यापारियों द्वारा नाले पर किए गये अतिक्रमण के विरूद्व कार्रवाही से पूर्व उन्होंने कोविड़ का भी हवाला दिया। कहा कि स्लैब लैंडर को तोड़कर नाले के ऊपर लोहे का जाल लगवायें जाना है, जिसके ऊपर आने वाले अत्यधिक व्यय को वहन करने में प्रत्येक दुकानदार सक्षम नही है। माहेश्वरी ने कहा कि अधिकांश व्यापारियों द्वारा नाले से कूड़ा निकालने हेतु मैनहाॅल बनायें गये है। जिनसे नाले की सफाई हो जाती है। उन्होंने लोहे का जाल डालने व नाले से स्लैब लैंटर हटायें जाने से नाले से आने वाली दुर्गंध का भी हवाला दिया है। इस पत्र के जारी किए जाने के बाद से व्यापारियों ने कहा है कि पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी एक तीर से दो निशाने साधने का काम कर रहे है। एक तरफ तो पालिका प्रशासन कार्रवाही को उतारू है, तो दूसरी तरफ पालिका के चेयरमैन व्यापारियों के विरूद्व कार्रवाही पर विचार किए जाने को लेकर पत्र जारी कर सहानुभूमि भी लूट रहे है। इस पत्र के जारी किए जाने के बाद शहरभर में व्यापारियों में पालिका चेयरमैन की कार्य प्रणाली को लेकर विभिन्न तरह की चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here