Modinagar। ग्राम सारा निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने जर्जर पड़े मकान का निर्माण कराने के दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले दबंगों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से करने के बाद पुलिस द्वारा आचार संहिता का हवाला देकर विपक्षियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करने का आरोप भी पीड़ित ने लगाया है।
पीड़ित राजेंद्र प्रसाद त्यागी के मुताबिक वह गांव में स्थित अपने जर्जर मकान का पुनर्निर्माण करा रहा है। आरोप है कि तीन दिन पूर्व उसके पड़ोस में रहने वाले रॉबिन व तनु पुत्रगण हरिओम, हरिओम पुत्र लख्मीचंद, शशि पत्नी सीताराम तथा पुष्पा पत्नी बृजमोहन वहां आ गए और निर्माण कार्य रुकवा दिया। विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौच करते हुए उसको भी वहां से भगा दिया। राजेंद्र त्यागी ने बताया कि इससे पूर्व में भी वे उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाह रहे थे। और वाद दायर होने के बाद न्यायालय ने उसी के पक्ष में अपना निर्णय दिया था। राजेंद्र त्यागी का आरोप है कि जब वे अपनी शिकायत पुलिस के पास लेकर पहुंचे तो पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर उनकी तहरीर लेने से मना कर दिया । राजेंद्र त्यागी ने बताया कि विपक्षीगण दबंग किस्म के व्यक्ति हैं तथा उनका एक पुत्र पुलिस सेवा में है और‌ दूसरा पुत्र तहसील के राजस्व विभाग में कार्यरत है। राजेंद्र त्यागी ने बताया की पुलिस इसीलिए उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत अब उच्च अधिकारियों से करने का मन बनाया है।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here