Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagarगर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद भी नगर पंचायत निवाड़ी में काफी समय से ना तो फागिंग हुई और ना ही कीटनाशक दवाईयों का छिड़कांव। फागिंग व क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को बदलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को कस्बा निवाड़ी के लोगों ने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। कस्बा निवाड़ी में होली चौकी से लेकर हनुमान चौक तक पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जगह जगह लीकेंज हो रही है और पानी सड़क पर भरा रहता है। युवा नेता वीरेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों युवा एकत्र होकर होली चैक पर पहुंचे और नगर पंचायत अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वीरेन्द्र त्यागी ने बताया कि हनुमान चौक से होली चौकी तक की पेयजल लाइन पूरी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिस कारण कस्बा निवाड़ी के लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ा रहा है। उनका आरोप है कि अभी तक एक बार भी फागिंग नहीं हुई है। जबकि कस्बे में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल लाइन नहीं बदली गई और फागिंग नहीं कराई गई तो नगर पंचायत कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अमरीश गर्ग, गौरव कुमार, पप्पु, सोनू सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here