Ghaziabad । लगातार एक सप्ताह तक बढ़ने के बाद अब कोरोना संक्रमण एक तिहाई रह गया। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों संख्या संक्रमितों से तीन गुना अधिक रही। मंगलवार को 2481 लोग संक्र्रमण मुक्त हुए, जबकि 909 नए मरीज मिले। सिर्फ तीन मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। इस समय 8931 सक्रिय मरीज हैं। 94 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 20 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अब तक कुल 73120 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 63727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना अब तक 462 की जान ले चुका है। जबकि एक सप्ताह पहले यह आंकड़ा 83.57 फीसदी पर था। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से संक्रमण दर में कमी आ रही है, जनवरी के अंतिम सप्ताह तक मरीज काफी कम हो जाएंगे। डीएसओ डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर का पीक बीत चुका है या अभी और बढ़ेगा, इसके बारे में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक स्पष्ट हो जाएगा। दिसंबर तक मिले सभी संक्रमिताें के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे थे, लेकिन जनवरी में संक्रमण बढ़ने लगा तो रैंडम पांच फीसदी मरीजों के सैंपल भेजने शुरू किए गए। डीएसओ का कहना है कि जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे जाते हैं। वहां से जांच रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाती है। लखनऊ वाले यदि चाहते हैं तो रिपोर्ट से जिला स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया जाता है।

तारीख – ठीक हुए- – संक्रमित
18 जनवरी – 2481 – 909
17 जनवरी – 2010 – 1301
16 जनवरी – 1698 – 2103
15 जनवरी – 1224 – 1422
14 जनवरी – 395 – 1963
13 जनवरी – 161 – 1680
12 जनवरी – 184 – 1581
11 जनवरी – 95 – 1679

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here