गोंडा : पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस लाइन स्थित आवासों एवं नालियों की सफाई व जलनिकासी व्यवस्था की आकस्मिक जांच करते हुए आवासों एवं नालियों की सफाई करने,उचित जलनिकासी प्रबंधन एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक गोंडा को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस लाइन की वाटर सप्लाई,पानी टंकी की सफाई, आवासों के रंगरोहन एवं पुलिस लाइन स्थित चिल्ड्रडेन पार्क की साफ सफाई व रंगाई कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवारों को साफ-सफाई रखने,गंदगी ना फैलाने हेतु डोर टू डोर जाकर सभी को सूचित एवं जागरूक करने एवं पुलिस लाइन का साप्ताहिक निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक गोंडा को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात परेड ग्राउंड गोंडा का निरीक्षण करते हुए मैदान की साफ-सफाई पर नाराजगी जताते हुए मैदान को साफ-स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया।।

श्याम बाबू कमल गोंडा

Disha bhoomi Disha bhoomi

Disha bhoomi Disha bhoomi

Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here