Home AROND US मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर छात्रा ने वूमेन हेल्पलाइन पर ट्वीट कर की शिकायत

मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर छात्रा ने वूमेन हेल्पलाइन पर ट्वीट कर की शिकायत

0
मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर छात्रा ने वूमेन हेल्पलाइन पर ट्वीट कर की शिकायत
Disha Bhoomi

Modinagar दिल्ली मेरठ मार्ग गुरुद्वारा मार्ग के सामने 42 दिन पहले एमकॉम की छात्रा से हुई मोबाइल लूट की घटना में पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। छात्रा ने वूमेन हेल्पलाइन के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर मोबाइल दिलाने की गुहार लगाई है। छात्रा का कहना है कि मोबाइल नहीं होने के कारण पढाई प्रभावित हो रही है।
गांव भिक्कनपुर निवासी कीर्ति मोदीनगर स्थित एमएम डिग्री कॉलेज की छात्रा है। गत 18 जनवरी को कीर्ति कॉलेज से प्रिंट आउट निकालने के लिए दुकान पर जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और छात्रा से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। डेढ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर अभी तक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है। छात्रा का कहना है कि मोबाइल नहीं होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मंगलवार को छात्रा ने वूमेन हेल्पलाइन महिला आयोग व मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वूमेन हेल्पलाइन द्वारा मोदीनगर पुलिस को जल्द से जल्द छात्रा के संबंधित केस में कार्रवाई करने को कहा है। इस बारे में थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि छात्रा का मोबाइल सर्विलांस पर लगा हुआ है। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here