Home AROND US गाजियाबाद में त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने कार्यवाही शुरू करी।

गाजियाबाद में त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने कार्यवाही शुरू करी।

0

एंकर– पूरे देश में इस वक्त त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में मिलावट खोर अपनी चांदी करने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं। जिसको लेकर गाजियाबाद प्रशासन भी अलर्ट पर है। ऐसे में आज गाजियाबाद के नंद ग्राम में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी है। जिसमें बहुत सी दुकानों से सैंपल ले लिए गए हैं। खाद्य अधिकारी एनएन झा ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नंदग्राम और उनके आसपास के इलाके में नकली पनीर, घी मिठाइयां जोरो शोरो पर बेची जा रही है। जिसके तहत कार्रवाई की गई है। ऐसे में सभी दुकानों से उनके समान के सैंपल लिए गए हैं।इन त्योहारों के सीजन में आपको और हमें भी जरूरत है कि हम मिलावटखोरों के खिलाफ एक जंग छेड़े और अपने आप को स्वस्थ बनाए रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here