Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar – अग्नि पथ योजना का लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए अब सरकार ने इस योजना के फायदे बताने के लिए शैक्षिक संस्थानों के साथ करार किया है। इसके लिए सीबीएसई ने भी अब बोर्ड की वेबसाइट पर अग्नि पथ बुकलेट अपलोड कर दी है। सीबीएसई के अलावा सीआईएससीई और केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सैनिक स्कूल समिति आदि के वेबसाइट पर डाला गया है।
बुकलेट में अग्नि पथ योजना पर आधारित भर्ती का माडल, सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर, राष्ट्र, सशस्त्र बल और व्यक्ति के आधार पर उन्हें समक्ष बनाने की जानकारी है। इस योजना के तहत देश भर में मेरिट के आधार पर भर्ती होगी । चार साल के कार्यकाल में उन्हें सेवा निधि, पैकेज आदि की जानकारी दी गयी है। अग्नि वीरों का व्यक्तिगत तौर पर सैन्य प्रशिक्षण, टीम निर्माण क्षमता, लोकाचार और भाईचारे की भावना वाले आत्मविश्वास में भर कर बेहतर नागरिक बनाया जाएगा। इस योजना से छात्रों के भीतर राष्ट्र के प्रति भक्ति की भावना को जगाने का उद्देश्य है। छाया पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ0 अरूण त्यागी ने बताया कि स्कूल खुलने पर कक्षा नौवीं से बारहवीं बच्चों को इस योजना के फायदे बता कर उनमें देश सेवा की भावना जगाई जाएगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here