Home AROND US प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा सिंगल यूज प्लास्टिक

प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा सिंगल यूज प्लास्टिक

0
प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा सिंगल यूज प्लास्टिक
Disha Bhoomi

मोदीनगर। पर्यावरण को दूषित होने से बचायें जाने को लेकर सिंगलयूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन शहर के प्रमुख बाजारों का जायजा लिया तो लोग आम दिनों की तरह सब्जी, राशन सामग्री व अन्य सामान बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ खरीदारी वर बिक्री करते दिखाई दिए।
प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक बाजार और मंडियों में धड़ल्ले से उपयोग में लाई जा रही हैं। सोमवार को फल और सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल करते हुए सैकडों लोग नजर आयें। हापुड़ रोड स्थित सब्जी मंडी में सुबह के समय काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आए थे। किसी के हाथ में कपड़े का थैला था तो कोई प्लास्टिक का बोरा लेकर सब्जी लेने पहुंचा, लेकिन यहां ऐसे लोग भी थे, जो तमाम अपील और प्रतिबंध के बावजूद दुकानदारों के भरोसे सामान लेने पहुंचे थे। इन्हें सब्जी और फल बेच रहे दुकानदारों ने निराश भी नहीं किया। छिपाकर व खुले में रखी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन में दुकानदारों ने ग्राहकों को धड़ल्ले से फल और सब्जी भरकर दिए। पॉलीथिन में सामान ले रहें लोगों से जब पूछा कि इन पर प्रतिबंध लग गया है तो उनका कहना था कि यह सब कहने की बात है। पहले फैक्ट्रियों पर प्रतिबंध लगाए सरकार, इसके बाद ही बंद होगा, वहीं जागरूक लोगों का कहना था, कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए नहीं सोचेंगे तो देश की हालत खराब हो जायेंगी ओर इसका स्वास्थय पर भी दूषित प्रभाव पड़ेगा। लोगों को इसके लिए खुद जागरूक होना होगा। करीब पांच छह दिन पहले तक काफी जागरूक कार्यक्रम चले, लेकिन अब बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर कार्यवाही का कोई असर नजर नहीं आ रहा है न ही लोगों के दिलों दिमाग में जागरूक कार्यक्रम की छाप ही है। इस संबन्ध में पालिका प्रशासन का कहना है कि लोगों को सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक प्रयोग न किए जाने के लिए समय समय पर जागरूक कार्यक्रम संचालित किये जाते है। शीघ्र ही एक अभियान चलाकर दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही की जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here