Home AROND US गिन्नी देवी मोदी कन्या पीजी महाविद्यालय द्वारा किया गया श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

गिन्नी देवी मोदी कन्या पीजी महाविद्यालय द्वारा किया गया श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

0

Modinagar : गिन्नी देवी मोदी कन्या पीजी महाविद्यालय की राष्ट्र सेवा योजना की इकाई ए व बी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता की भावना को प्रेरित करना रहा।
आयोजित कार्यक्रम में काॅलेेज प्राचार्य वंदना शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के नारे मुझको नहीं तुझको की विस्तृत व्याख्या की। शिविर में स्वयंसेविकाओं को बताया गया कि स्वच्छता व्यक्तित्व का गुण होना चाहिए, जब तक हम स्वच्छता को अपने व्यवहार का हिस्सा नहीं बनायेंगें, तब हम स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पायेंगें। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के यूनिट ए व बी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ऋषिका पाण्डे व नूतन सिंह ने किया।  इमरोज, शिवांगी, नेहात्र, रिया, हिमानी आदि की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रहीं। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में खुश्बू त्यागी, स्वीटी व विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ0 पूनम शर्मा भी उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here