मोदीनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में दर्जनों व्यापारियों की एक बैठक निवाड़ी रोड चौकी प्रभारी शशि भारद्वाज के साथ आहूत हुई, जिसमें सुरक्षा के उपायों पर चर्चा हुई।
संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी शशि भारद्वाज ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वह सतर्क रहें, ठगी के शिकार होने से बचें। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा संबन्धित टिप्स भी दिए। बैठक में सुशील भारद्वाज ने बाजार में चौकीदार की व्यवस्था व बड़ी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया। बैठक में देवेंद्र चैधरी (डायमंड) को विजय बाल्मीकी, डॉ0 आशा बंसल आदि का निर्दोष खटाना व महेश कश्यप के नेतृत्व में पटका व मोतियों की माला भेटकर स्वागत किया गया ।

महिला व्यापार मंडल उपाध्यक्ष व नवनियुक्त महिला मंडल भाजपा अध्यक्ष श्रीमती आशा बंसल ने कहा कि पिछले 3 साल से व्यापार मंडल के साथ जुड़ कर जो समाज से सीख कर अनुभव मिले हैं वह मेरे नए कार्यकाल में अवश्य काम आएंगे। महामंत्री निर्दोष खटाना ने चौकी प्रभारी को अवगत कराया की पिछली दो बैठक साहब नगर चौकी प्रभारी के साथ व बस स्टैंड चौकी प्रभारी के साथ सफल कराने के बाद यह बैठक निवाड़ी रोड चैकी प्रभारी के साथ कराई जा रही है, ताकि व्यापारी अपनी सीधी समस्या चौकी प्रभारी के समक्ष रख सके और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जा सके। मंच संचालन मनोज सोनी व महेश कश्यप द्वारा किया गया। संजीव शर्मा, पंकज गोयल,सचिन गोयल, मुकुल साहनी, हरिंदर अरोड़ा, अमितेश जैन, रमेश खुराना, विशाल अग्रवाल, सुबोध जैन, सीमा अरोड़ा, प्रतिभा गर्ग, आकांक्षा गुप्ता, डॉ0 महेश कुमार, सुभाष चौधरी, कपिल कुमार, गौरव धीर, नवीन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अरुण चौहान, प्रवीण वर्मा, डॉ0 जीएस सैगर, वैभव गुप्ता, अजीत कुमार, अनुज गोयल, अजय शर्मा, एडवोकेट गौरव रोहिल्ला आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here