Home AROND US नियमों को पूरा नहीं करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

नियमों को पूरा नहीं करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

0

आदर्श कन्या इंटर कॉलेज नैडू में विद्यालय उत्थान समिति की सभा हुई। संचालन अतीक अहमद तथा अध्यक्षता बाबूराम धामा ने की। विद्यालय उत्थान समिति के सचिव कुलदीप सैनी ने बताया कि आगामी शिक्षण सत्र 2021-22 में कोई भी विद्यालय टीसी व एनओसी के नए प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर सकेगा और न ही बीच सत्र में छात्र-छात्रा को अगली कक्षा में प्रमोट कर सकेगा। वर्ष 2020-21 के छात्रों को नियमानुसार शिक्षण शुल्क जमा करने पर ही 2021-22 में अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा कर नियमों को पूर्ण रूप से लागू करने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष बाबूराम धामा ने बताया कि जो विद्यालय बिना टीसी व एनओसी और नियमों का पूर्ण रूप से पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ समिति प्रशासनिक कार्रवाई करेगी। सभा में विद्या संस्कार एकेडमी, फैज ए आम, आइडिल चिल्ड्रन एकेडमी, न्यू होप, विजय एकेडमी महलका, एनआईईटी बिसौला आदि 43 विद्यालयों के प्रबंधकों ने सभा में अपनी उपस्थिति दिखाई और समिति के नियमों पर चलने का संकल्प भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here