Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar शत्रु संपत्ति की जांच के लिए गठित कमेटी द्वारा समय से जांच न किये जाने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को अपनी मांगों से संबधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रदर्शनकारियों को जुलूस सीकरी पेट्रोल पंप से तहसील मुख्यालय तक निकाला गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहंे।
सोमवार को सीकरी खुर्द में हुई बड़ी पंचायत में तय कार्यक्रम के मुताबिक बड़ी संख्या में शत्रु संपत्ति से प्रभावित लोग सीकरी पेट्रोल पंप पर जुटें। यहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और तहसील का घेराव कर अपना ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जुलूस का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डॉ0 बबली गुर्जर व पिंकल गुर्जर ने बताया कि अब से 15 दिन पहले एडीएम गाजियाबाद ने प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। आठ दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद लगभग 15 दिन बाद तक भी तहसील के अधिकारियों द्वारा जांच भी शुरू नहीं की गई है। जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में प्रकरण की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजे जाने की मांग की गई है। गांव सीकरी खुर्द के ग्रामीण बिजली सब स्टेशन पर एकत्र हुए। इसके बाद वह पैदल मार्च करते हुए दिल्ली मेरठ मार्ग से होते हुए मोदीनगर तहसील पहुंचे। वह उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को अपनी मांगों से संबन्धित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पिंकल गुर्जर, राहुल गुर्जर, कालू चेयरमैन, हरेन्द्र शर्मा, जगपाल ठेकेदार, देव शर्मा, धनवीर, उत्तम गुर्जर, विक्रम सोनी, धारा प्रधान, मोनू गुर्जर, सुंदर गुर्जर आदि शामिल रहंे।
जाने क्या है मामला
गांव सीकरीखुर्द निवासी अलाउद्दीन व निजामुद्दीन के नाम 18 सौ बीघा जमीन नाम थी। सन 1962 में उनके परिवार के लोग पाकिस्तान जाकर बस गए थे। इसके बाद सरकार ने उनकी कृषि भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया। लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया। अब फिर से उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम शुरू की है। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला का कहना है कि ग्रह मंत्रालय के पास इसकी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here