मोदीनगर। पंचायत उप चुनाव के बाद ब्लाक भोजपुर के अन्तर्गत पड़ने वाली 47 में से 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव गतदिनों बहुमत की समस्या खत्म हो गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को शेष बचे सभी ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई है। शपथ होते ही विकास कराने के लिए कार्य योजना की तैयारी शुरू कर दी है।
बताते चले कि गतदिनों जिन 17 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की शपथ हो चुकी थी, उनके यहां कार्य योजना तैयार हो चुकी है। इसके अलावा प्रधानों को उनके अधिकारों के बारे में भी समझाया जा रहा है। ब्लाक में नए प्रधानों को कामकाज करने के तरीके समझाने का काम हो रहा है। ब्लाक के बीडीओ फैजल आलम ने बताया कि अब ब्लाक के अन्तर्गत पड़ने वाली सभी 47 ग्राम पंचायतों में बहुमत हो गया है। इसलिए बाकी बची 30 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को शुक्रवार को विधिवत् ढ़ग से शपथ ग्रहण करा दी गई है। 20 जून के आसपास ग्राम के विकास की योजना पर क्रियांवन शुरू होगा, ओर ग्राम पंचायतों की बैठकों का दौर चलेंगा। शपथ ग्रहण करने के बाद ग्राम प्रधानों ने प्रसन्नता जाहिर की ओर ग्रामीणों ने प्रधानों को बधाई भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here