मोदीनगर । वर्षाें से बंद राज चौपले कट खोलने जाने की मांग पुनः जोर पकड़ने लगी है, वही पालिका की ओर से कट को संवारने की प्रकिया भी जारी है। ऐसे में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे शुरू होने से अब दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम की स्थिति समाप्त हो गई है। ऐसी स्थिति में राज चैराहा कट बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। लोगों का मानना है कि यदि राज चौपले कट खुलता है तो हजारों लोगों की परेशानी दूर होगी, वहीं वाहन चालकों का विपरीत चलना भी बंद हो जाएगा, ओर विपरीत दिशा में चलने वाले लोगों की लापरवाही से प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेंगा। चौराहे पर पालिका की ओर से रंग बिरंगी रोशनी से सुसज्जित फुव्वारा से भी नगर के सौंदर्यकरण की एक पहचान बनेगी।
बताते चले कि नगर में आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलायें जाने की मंशा के चलते प्रशासन द्वारा गतवर्षाें पूर्व  नगर के कई हाइवे स्थित कटों को बंद करने के साथ ही अतिव्यस्तम राज चैराहा कट को भी बंद कर दिया गया था। राज चौराहे कट बंद करने को लेकर कस्बा निवाडी-पतला सहित दर्जनो गांवो के लोगो ने आवागमन में आने वाली परेशानी को लेकर काफी विरोध हुआ, लेकिन जाम को देखते हुए प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों की एक ना सुनी ओर जाम की विकट समस्या बताते हुए प्रशासन अपनी बात पर अड़िग बना रहा, लेकिन अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे चालू होने पर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम पूरी तरह  से समाप्त हो गया है, ऐसी स्थिति में राज चौराहे कट बंद रखने का कोई औचित्य नहीं बनता है, इससे हजारों लोग प्रतिदिन प्रभावित हो रहे है।  दूसरी ओर पालिका की ओर से यहां रंग बिरंगी लाईटो से सुसज्जित फव्वारे का निर्माण कार्य भी जारी है। इस पर नगर के गणमान्य लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। वरिष्ठ समाजसेवी सतीश जैन का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे चालू होने के कारण अब दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम की स्थिति पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में राज चौराहे कट बंद रखने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उन्होंने प्रशासन से इसे प्रमुखता से संज्ञान ले खोले जाने की मांग की है। सासंद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग व जनपद के प्रशासनिक अधिकारियो से वार्ता कर समस्या का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे, साथ ही पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच भी कट को लेकर प्रशासन से वार्ता कर रहे है।  व्यापारी नेता मोहित अग्रवाल कहते है कि  राज चौराहे कट बंद होने से किसानों को काफी लंबा रास्ता तय करके अपना गन्ना मोदी शुगर मिल डालना पड़ता है। राज चौराहे कट खुलने से जो वाहन चालक सौंदा रोड, राज चौराहे व महेंद्रपुरी कट से विपरीत दिशा की और जाते है।  वह सब समाप्त हो जाएगा। इससे दुर्घटना पर भी अंकुश लगेगा। वरिष्ठ समाजसेवी सुशील जैन का कहना है कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम की स्थिति पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में राज चौराहे कट बंद रखने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए राज चौराहे कट अविलंब खोला जाए। डाॅ0 राजीव त्यागी का कहना है कि नगर में एक मात्र चौराहा राज चौराहा है, जो सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है और जो शहर के बीचों बीच है। राज चौराहा  कट बंद होने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गतवर्ष पूर्व राज चौराहा बंद होने के विरोध में प्रशासन व पीडब्ल्यूडी, प्रशासनिक अधिकारियों आदि हो ज्ञापन दिए थे, लेकिन तब प्रशासन ने जाम की दुहाई देकर राज चौराहा कट खोलने से मना कर दिया था, लेकिन नगर में अब जाम जैसी कोई स्थिति नहीं है ऐसे में प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राज चौराहा कट खोल देना चाहिए। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी का कहना है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग व यातायात अधिकारियों से बात करके समस्या का जल्द समाधान करायें जाने का प्रयास किया जायेंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here