Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar निजी कंपनी के प्रबंधक के मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को किसी खास करीबी पर शक है। पुलिस का दावा है कि उसके हाथ महत्वपूर्ण सुराग लग गए है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। कॉलोनी के लोगों ने खुलासा नहीं होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
गौरतलब हो कि नगर की कृष्णानगर कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर को बदमाशों ने भरत सिंह चौहान के मकान का ताला तोड़कर 2.70 लाख रुपये की नकदी व तीस लाख से अधिक के सोने के जेवरात चोरी करके ले गए थे। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कॉलोनी में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गए। पुलिस ने बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीड़िया पर वायरल भी की है। बदमाशों को पकड़ने के लिए मोदीनगर पुलिस के साथ ही काईम ब्रांच व एसओजी टीम को भी लगाया है। पुलिस को शक है कि चोरी में किसी खास व्यक्ति पर शक है। चोरी करने वाले बदमाशों ने पहले मेन गेट पर लगने वाले ताले की दूसरी चांबी बनवाई थी। बदमाशों ने ताला तोड़ा नहीं था, बल्कि खोला था। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। पुलिस बदमाशों के काफी करीब है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here