Home AROND US स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के मुख्य कोच विजय शर्मा को लोगों ने किया सम्मानित

स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के मुख्य कोच विजय शर्मा को लोगों ने किया सम्मानित

0
स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के मुख्य कोच विजय शर्मा को लोगों ने किया सम्मानित
Disha Bhoomi

Modinagar आज के युग के द्रोणाचार्य, मीराबाई चानू व जेरेमी लालरिनुंगा जैसे हीरों को तराशने वाले कोच विजय शर्मा को कॉमनवैल्थ गेम्स-2022 बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के लिए उनके वापस लौटने पर यंहा उनके आवास पर मंगलवार को कई संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सम्मानित करते हुए बधाई दी।
ओलंपिक में रजत पदक व अब राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के मुख्य कोच विजय शर्मा मोदीनगर के ही निवासी है। चानू को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले विजय शर्मा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिग में अब तक दो दर्जन से अधिक पदक जीतने का कीर्तीमान स्थापित कर चुके है। मीराबाई चानू के स्वर्ण पदक दोबारा जीतने की खुशी देश में अलग ही दिख रही है, तो वही मोदीनगर में विजय शर्मा के वापस लौटने पर यहंा उनका विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं में स्वागत करने की ओढ़ सी लगी है।
इसी क्रम में मंगलवार को डॉ0 अनिला सिंह आर्य, नीति व शोध प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0 उपेन्द्र आर्य, जिला पर्यावरण संयोजक अनिल, मनोनित सभासद राजकुमार तंवर, नगर पर्यावरण संयोजक रोहित शर्मा व कबीर त्यागी सहित अनेक लोगों ने आवास पंहुचकर विजय शर्मा का स्वागत करते हुऐ जीत की बधाई दी। इस दौरान विजय शर्मा ने कहा कि जिस भी खेल की विधा में जाना हो यदि यह निश्चित है तो बचपन से ही अभ्यास आरम्भ करना चाहिए। इसमें माता पिता की तथा शिक्षकों की अहम् भूमिका होती है। वो बच्चंे की रूचि पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हुए प्रशिक्षण दिलायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here