Home AROND US Modinagar: सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन को लेने को लेकर लोगो की सरकारी दुकानों पर लगी भीड़

Modinagar: सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन को लेने को लेकर लोगो की सरकारी दुकानों पर लगी भीड़

0

मोदीनगर। कोरोना काल में मुफ्त राशन लेने वालों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार वितरण चल रहा है। शनिवार तक क्षेत्र में मुफ्त का 90 फीसद राशन बंट चुका है। अब अगले दो तीन दिनों में पूरा वितरण होने की संभावना है। सरकार प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दे रही है। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल हैं।
इस महीने के पांच से 17 तारीख तक सभी कार्ड धारकों को साधारण राशन मिल चुका है, लेकिन अब कोरोना के चलते पिछले एक महीने से आंशिक लाॅकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में गरीब व जरूरतमंदों के कामकाज बंद पड़े हैं। ऐसे में सरकार ने इन्हें राहत देने के लिए मई से जून तक तीन महीने के लिए साधारण राशन के अलावा मुफ्त में अतिरिक्त राशन देने की घोषणा की है। गुरुवार से क्षेत्र में इसकी शुरुआत हो गई है। शनिवार तक क्षेत्र में 90 फीसद राशन का वितरण हो चुका है। इसमें सबसे अधिक लाभार्थी शहरी क्षेत्र के हैं। यहां पर करीब 95 फीसद कार्डधारकों को राशन मिल गया है। एसआई रूपल ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना काल के तीन महीनों के लिए आए मुफ्त के राशन का वितरण किया जा रहा है। अगले दो तीन दिनों में इसका पूरा वितरण होगा। इसके बाद जून व जुलाई में भी कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here