Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar |  नए साल के तीसरे दिन भी सूरज के दर्शन नाम मात्र को हुए, वही बाजार में ठंड के चलते चहल कदमी बहुत कम दिखी। उधर, दूसरी ओर बढ़ती सर्दीं को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से मंगलवार सुबह दस बजे स्कूल खुले, लेकिन स्कूल के लिए निकलते ही बच्चों का स्वागत सर्द हवाओं ने ही किया। वर्तमान में बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों व अधिकतर सीबीएसई स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं।
माध्यमिक विद्यालयों में सभी कक्षाएं संचालित हैं। स्कूलों में बच्चों को सर्दी से बचाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा रहें हैं।
साथ ही अभिभावकों को भी संदेश के जरिए बच्चों को पर्याप्त गर्म कपड़ों में भेजने का सुझाव दिया गया है। सर्दी के कारण मंगलवार को स्कूलों में उपस्थिति भी कम रही, वही अनेक अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने की मांग करते हुये 10 जनवरी तक स्कूल बंद किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here