DishaBhoomi
DishaBhoomi

Modinagar गांव खिदौड़ा में परिवार सोसायटी द्वारा जल संरक्षण व गुणवत्ता पर जल रक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जल रक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अलावा जल सुरक्षा समिति का भी गठन किया गया। समिति का मकसद होगा कि जल की सुरक्षा करनी व जल को प्रदूषित नहीं करना। इसके लिए समिति के लोग गांव में जन जागकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। परिवार सोसायटी संस्था के सचिव ललित त्यागी ने बताया कि धरती पर तीन प्रतिशत पीने योग्य जल है और 30 प्रतिशत ही भूजल है। उन्होने कहा कि हम लोगों को जल का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए। अपने घर की टंकी के वॉटरबैल लगवानी चाहिए, जिससे पानी की टंकी भर जाए तो पता चलेंगा। ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास संस्थान डोला के सचिव कृष्णापाल सिंह ने कहा कि जब जल बचेगा, तभी जीवन बचेगा। उन्होने कहा कि जल जंगल और जमीन को जीवन का आधार बताया। उन्होने कहा कि घटते जल स्तर और बढते जल प्रदूषण चिंता का विषय है। उन्होने जल रक्षकों को जल बचाने का तरीके बचाए तथा जल गुणवत्ता में सुधार के लिए कचरा प्रबंधन को अपनाने पर जोर दिया। इस मौके पर ब्रजभूषण गोस्वामी, तपेश्वर, मकसूद अली, संजय कुमार, उमेश त्यागी, अवलोक त्यागी आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here