Home AROND US फर्जी एनओसी के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी

फर्जी एनओसी के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी

0
फर्जी एनओसी के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी
Disha Bhoomi

Modinagar फर्जी एनओसी प्रमाण पत्र तैयार बैंक के पास बंधक बनी जमीन पर कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचने के मामले में न्यायालय के आदेश पर नगर के प्रमुख व्यापारी सहित 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि मोदी पेपर मिल्स के प्रबंधक अनुभव गुप्ता ने गत 15 में कोटेक महिंद्रा बैंक के फैक्टरी की जमीन की गांरटी पर लोन लिया था। बताया जा रहा है कि मिल प्रबंधक द्वारा बैंक की किस्त देनी बंद कर दी गई। निरंत नोटिस जारी करने के बाद भी बैंक को कोई जबाव नहीं दिया गया। जिसके बाद बैंक ने उक्त लोन को एनपीए कर दिया। मिल प्रबंधक अनुभव गुप्ता द्वारा बैंक अधिकारियों से बात करके उक्त जमीन को बेचकर लोन उतारने की बात कहीं, और बैंक से एनओसी प्रमाण पत्र देने की बात कहीं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि दस दिन के लिए एनओसी प्रमाण दिया गया और दो माह के अंदर लोन चुकता करना था। लेकिन समय पर जमीन नहीं बेची गई। आरोप है कि फर्जी एनओसी तैयार कर उक्त जमीन को कई लोगों को बेच दिया गया। जबकि इस बारे में बैंक अधिकारियों को कुछ नहीं बताया गया। बैंक अधिकारियों ने धोखाधड़ी की बात करते हुए पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद बैंक ने न्यायालय में रिट फाइल की। न्यायालय ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए है। थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अनुभव गुप्ता, विकास गुप्ता, शुभांगी गुप्ता, जयभगवान कंसल, सीमा पाल, मोहित चौधरी, दीपक सिंह, उमा पांडेय, सुनीता रानी, रामकुमार, कृष्णपाल, प्रीति वशिष्ठ, संतोष के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here