मोदीनगर।  रालोद के पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा माफी मांगे के जाने के बाद नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौट गए। पालिका परिषद कार्यालय में इस मुद्दे को लेकर पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी यूनियन के बीच कई घंटे चली बैठक में यह फैसला लिया गया। उच्चस्तरीय जांच कराने के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की बात कहीं गई है। जांच एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह करेगें।
बताते चले कि गुरुवार को गांधी मार्केट परिसर में खाना खा रहे सफाई कर्मचारियों ने दरोगा व दो सिपाहियों पर मारपीट का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा था। सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली मेरठ मार्ग जाम कर कस्बा पुलिस चौकी व थाने में कूड़ा डाल दिया था। इसी  को लेकर शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर पालिका कार्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मामला बढ़ता देखकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गए। उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने उच्चाधिकारियों से बात कर पालिका परिषद कार्यालय में एक बैठक बुलाई। बैठक में अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह, सीओ सुनील सिंह, थानाप्रभारी मुनेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा अनेक सामाजिक व राजनीतिक लोगों सहित सफाई यूनियन के कई नेता शामिल हुए। जिसमें सफाई कर्मीयों की यूनियनों से जुड़े नेताओं से बातचीत करने के बाद आरोपी पुलिस कर्मीयों ने अपनी गलती का अहसास किया ओर सारे मामले की जांच एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को सौप दी गई है। इसके बाद सफाई कर्मीयों व पीड़ितों ने राहत की सास ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here