मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच जी देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में, मोदीनगर क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों पर जैसे ,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट मोदीनगर, गन्ना समिति मोदीनगर ,नगर पालिका परिषद मोदीनगर, डॉ० के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर तथा गायत्री देवी मोदी कन्या जूनियर हाई स्कूल मोदी पोन कॉलोनी ,आदि द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रही।

इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने कहा कि, यह 15 अगस्त इस अर्थ में खास है कि राष्ट्र स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। सहस्त्र वर्षों से सतत गतिमान भारत की सांस्कृतिक यात्रा में अनेक पड़ाव पार करते हम यहां तक पहुंचे हैं।
हमें हर क्षण यह याद रखना होगा कि हम हजारों साल पुरानी और संस्कृति और सभ्यता के वारिस हैं। जो समस्त वसुधा को एक परिवार मानती है और जो सब के कल्याण की कामना करती है। स्पष्ट है कि हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो दुनिया के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने और उसका नेतृत्व करने की क्षमता से भी लैस हो ।यह कठिन जरूर है परंतु असंभव नहीं ,असंभव को संभव बनाने की चुनौती उस क्षण आसान हो जाएगी जब राष्ट्र एकजुट होकर आगे बढ़ने के संकल्प से लैस हो जाएगा। स्वाधीनता का अमृत महोत्सव यह संकल्प शक्ति को जगाने में सक्षम हो ,इसकी न केवल सबको कामना करनी चाहिए बल्कि, इसके लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास भी करने चाहिए ।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here