disha bhoomi
disha bhoomi

New Delhi दो साल बाद शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें अमरनाथ तक हेलिकॉप्टर सेवा मिलेगी। गुफा की ओर जाने वाले रास्तों पर यात्रा के दबाव को कम करने के लिए गृह मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) को श्रीनगर से पंचतरणी के लिए सीधे हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने को कहा है।
इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अभी यात्रियों के लिए बालटाल और पहलगाम से पंचतरणी तक हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध है। दोनों स्थान श्रीनगर से 90 किमी से ज्यादा दूर हैं।
बैठक में लिया गया फैसला
इसके लिए एक नया रास्ता जोड़ा जा रहा है, जो श्रीनगर हवाई अड्डे के पास बडगाम से पंचतरणी तक होगा। अमरनाथ यात्रा में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी यात्रा में सरकार भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद कर रही है। इसके लिए पिछले हफ्ते एक बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया है कि श्रीनगर से भी यात्रियों को हेलिकॉप्टर सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं।
SASB को जांच के आदेश दिए गए हैं कि क्या अमरनाथ गुफा की तलहटी में भी हेलिकॉप्टर उतारना संभव होगा। अभी अमरनाथ गुफा के पास सिर्फ VVIPs को ले जाने वाले हेलिकॉप्टर उतरते हैं। वहीं आम यात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने से श्रद्धालु एक ही दिन में अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक दिन में सिर्फ 15,000 पंजीकृत तीर्थयात्रियों को श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम और बालटाल से आगे जाने की अनुमति है। अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी, जो 43 दिनों तक चलेगी। वहीं, खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यात्रा में आतंकियों को निशाना बनाए जाने की धमकी मिली है। ऐसे में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here