एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली एनसीआर केंपस ,मोदीनगर एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय(उच्चतर शिक्षा विभाग), भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में हिंदीतर भाषी हिंदी नव लेखक शिविर का आयोजन किया गया।
3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले 1 सप्ताह के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री शैलेश विडालिया, शिविर प्रभारी व सहायक निदेशक, केंद्रीय निदेशालय नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि सुश्री फ़ैज़ी खान लेखक व कहानीकार, श्री इंद्र चन्द राजवर
लेखक व पत्रकार,डीन एडमिशन डॉ आरपी महापात्रा, डीन कैंपस लाइफ डॉ नवीन अहलावत,डीन मैनेजमेंट डॉ एन एम मिश्रा ,शिविर संयोजिका डॉ पल्लवी जैन व डॉ धोमया भटृ ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस हिंदी नव लेखक शिविर का उद्देश्य गैर हिंदी भाषी आबादी के बीच हमारी हिंदी भाषा के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ गरिमा पांडे ने किया। इस दौरान डॉ रंजना दुबे एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here