Home AROND US Modinagar : एनसीआरटीसी की लापरवाही पड़ रही लोगो पर भारी

Modinagar : एनसीआरटीसी की लापरवाही पड़ रही लोगो पर भारी

0

मोदीनगर। एनसीआरटीसी की लापरवाही का खामियाजा यंहा लोगों को प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है। जिससे हर रोज यंहा कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है।
शहर में दिल्ली-मेरठ हाईवे का चौड़ीकरण एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) ने अभी तक नहीं कराया, ओर भूमि पर केवल कब्जा लेकर रैपिड रेल निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इससे लोगों को हर रोज भारी जाम का हिस्सा बनना पड़ रहा है। एनसीआरटीसी ने इन मोदीनगर में सड़क के बीच में जमीन पर कब्जा लेकर रैपिड़ रेल के पिलर बनाने का काम शुरू कर दिया। जहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। वहां यातायात भी सामान्य चल रहा है, लेकिन बिसोखर रोड से आगे मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण नहीं कराया गया है। वहां सड़क पर केवल एक वाहन के निकलने की ही जगह बची है।
पीक आवर में वाहनों का दबाव बढ़ने पर एक से डेढ किलोमीटर लंबी कतारें लग जाती हैं। यह स्थिति तब है, जब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस.वे चलने के बाद वाहनों का दबाव दिल्ली-मेरठ हाईवे पर आधे से भी कम रह गया है। तीन दिन से हो रही बारिश के बाद हालात और ज्यादा बदतर हो गए हैं। सड़क किनारे पड़ी मिटटी से कीचड़ हो गई है। इससे वहां आसपास के लोगों को भी दिक्कत हो रही है। लोगों की मांग है कि एनसीआरटीसी को सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। रक्षाबंधन पर भी लोगों ने जमकर दिक्कत झेली। इस बारे में एनसीआरटीसी के स्थानीय जनसंपर्क अधिकारी रीतेश कुमार सिंह का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर लगातार काम चल रहा है। यदि ऐसी जगह कहीं पर छूट गई है, जहां पर चौड़ीकरण नहीं हुआ है, तो उसको भी जल्द पूरा कराकर लोगों की समस्या को दूर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here