Home AROND US मोदीनगर : वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त वैक्सीन न मिलने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

मोदीनगर : वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त वैक्सीन न मिलने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

0

मोदीनगर। गांव अबूपुर में गुरुवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त वैक्सीन डोज नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य विभाग ने पांच केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने की बात कहकर मुनादी कराई थी। पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।
बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को वैक्सीन लगवाने के लिए महाअभियान चलाने की बात कही थी। गांव अबूपुर की ग्राम प्रधान स्वेता सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से तीन दिन पहले फोन आया था, कि एक जुलाई से गांव में पांच केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद लाउड स्पीकर से गांव में इसका ऐलान कर दिया गया। गुरुवार सुबह डॉ0 भीमरॉव अम्बेडकर भवन में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह करीब आठ बजे से ही सैकड़ों महिला व पुरुष पहुंच गए। नौ बजे के आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करने केन्द्र पर पहुंची। यंहा स्थित  वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त वैक्सीन डोज नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। किसी तरह ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here