Home AROND US Modinagar : गिन्नी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में किया गया वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

Modinagar : गिन्नी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में किया गया वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

0

गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स (पीजी )कॉलेज, मोदीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर में रोटरी क्लब मोदीनगर द्वारा कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सारिका गर्ग ने सयुक्त रूप से इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जिसमें मोदी नगर तथा आसपास के लगभग 506 से अधिक लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के गवर्नर रोटेरियन अशोक अग्रवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सारिका गर्ग ने अतिथि गण को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए अब तक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा की गई गतिविधियों से अवगत कराया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल जी ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल के अवकाश पर होने के बाद भी ऑनलाइन कार्यक्रम में जुडे रहने एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की अधिकारी डॉक्टर सारिका गर्ग जी को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अतिथिगणों ने स्वयं सेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से महाविद्यालय के ऑफिस सुपरिडेंट रविन्द्र कुमार ,लाल मानी तिवारी , प्रिया ,योगिता तुलसी ,रोटरी क्लब से रोटेरियन मुकेश गोयल ,रोटेरियन प्रमोद कुमार, रोटेरियन सलभ सिंगल ,अजय गोयल, सचिन गुप्ता ,रोटेरियन आभास कंसल,रोटेरियन आलोक गुप्ता, रोटेरियन आदित्य अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन गौरव गुप्ता सचिव वरिष्ठ रोटेरियन विनोद अग्रवाल जी रोटेरियन सुरेश चंद्र गुप्ता जी रोटेरियन ज्योति अग्रवाल(फर्स्ट लेडी ऑफ दा क्लब),मीनाक्षी गुप्ता ,श्वेता गुप्ता , शाक्षी कंसल ,सूची मित्तल ने अपना योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here