Home AROND US मोदीनगर : जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए की जाती है हजारो की माँग- बाबा परमेन्द आर्य।

मोदीनगर : जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए की जाती है हजारो की माँग- बाबा परमेन्द आर्य।

0

मोदीनगर : शुक्रवार को गांव रोरी के दर्जनो ग्रामवासियों ने एक लेखपाल पर जाती प्रमाण पत्र बनाए जाने की एवज में हजारो रुपए की माँग करने एव माँग पूरी न होने पर सही रिपोर्ट न लगाए जाने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में जमकर हंगामा उतारा।इस दौरान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपकर कार्यवाही किए जाने की माँग की है।शुक्रवार को रोरी गाँव के दर्जनो ग्रामीण बाबा परमेंद्र आर्य के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुचे जहा उन्होंने तहसील प्रशासन पर जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की एवज मे हजारों रुपए की मांग करने एवं रुपए नहीं देने पर लेखपाल द्वारा सही रिपोर्ट ना लगाए जाने को लेकर तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा बाबा परमेन्द्र आर्य का आरोप है कि लेखापाल द्वारा जाति प्रमाणपत्र पर अपनी रिपोर्ट लगाने की एवज मे हजारो की मांगी जाती है।जो पहले माँग पूरी कर देता है उसकी रिपोर्ट लगा दी जाती है।जो माँग पूरी नही कर पाता उसकि रिपोर्ट नही लगाई जाती है।जिस कारण उस व्यक्ति का जाति प्रमाणपत्र नही बन पाता।बाबा परमेंद्र आर्य ने बताया स्कूल कॉलेजों में एडमिशन एवं सरकारी नौकरियां या चुनाव लड़ने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।उन्होने कहा अगर जल्द ही कार्य प्रणाली में सुधार नही किया गया तो तमाम संघठनो के साथ मिलकर सैकड़ो ग्रामीण तहसील परिसर में धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।प्रदर्शन करने वालो मे राम नरायण आर्य,रामकुमार,कल्याण चौधरी,मनोज बजरंगी,सतेन्द्र पंवार ,विक्रांत आर्य,सुमित, संदीप ओमवीर,आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here