Home AROND US Modinagar : ओमिक्रोन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए अलर्ट रहने की है जरुरत

Modinagar : ओमिक्रोन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए अलर्ट रहने की है जरुरत

0

Modinagar : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए मोदीनगर के सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में भी कोरोना जांच बढ़ा दी गई है। गत करीब दो दिनों में 250 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई है। जबकि, आम दिनों में प्रतिदिन 20 से 25 लोग ही अपनी जांच करा रहे थे। हालांकि, अभी जांच में कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है। फिर भी संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। खांसी, जुकाम व बुखार से ग्रसित मरीजों की कोरोना जांच कराई जा रही है। दरअसल, कोरोना के नए वेैरिएंट ओमिक्रोन की सुगबुगाहट से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लोग भी इसको लेकर चितित है। लोगों का मानना है कि समय रहते सावधानी बरतने से ही इस पर काबू पाया सकता है। इसके के चलते शहर में स्वास्थ्य विभाग ने भी काम शुरू कर दिया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही यदि कोई खांसी, जुकाम से पीड़ित है तो उसकी एंटीजन जांच कराई जा रही है
मोदीनगर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के सीनियर फार्मासिस्ट केपी सिंह के अनुसार, अब रोजाना आरटी-पीसीआर व एंटीजन मिलाकर करीबन 150 जांच रोजाना हो रही है। हालांकि, कोई संक्रमित सामने नहीं आया है। वहीं, सीएचसी के अधीक्षक डॉ0 कैलाश चंद ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। लोग अभी मास्क लगाना बंद ना करें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों से घर वापस आने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। यदि लक्षण दिखते हैं तो सरकारी अस्पताल में आकर तुरंत कोरोना जांच कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here