Home AROND US Modinagar : मोदी शुगर मिल में शुरु हुआ गन्ना पेराई विधिवत का कार्य

Modinagar : मोदी शुगर मिल में शुरु हुआ गन्ना पेराई विधिवत का कार्य

0

Modinagar। मोदी शुगर मिल में रविवार से गन्ना पेराई का कार्य विधिवत शुरु हो गया। वर्तमान सत्र में गन्ना पैराई का लक्ष्य 95.00 लाख कुंतल निर्धारित किया है। मशीनों का पूजन एवं हवन का आयोजन पंडित देवेन्द्र शास्त्री द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया।
संस्थान के उपाध्यक्ष वेदपाल मलिक ने बताया कि वर्तमान सत्र में गन्ने की पैराई का लक्ष्य 95 लाख कुंतल निर्धारित किया है। जबकि गर्त वर्ष ९२ लाख कुंतल गन्ना पेराई हुई थी । उन्होंने किसानों से अनुरोध किया गया है कि वह अपना गन्ना निर्धारित समय एवं तिथि में ही लेकर लाए। इससे पूर्व हवन पूजा कार्यक्रम में एन पी बंसल, आर.पी. सिंह, उपाध्यक्ष वेदपाल सिंह मलिक, महाप्रबंधक (पीआर) डी.डी. कौशिक, महाप्रबंधक (गन्ना) राहुल त्यागी एवं वरिष्ठ प्रबन्धक कर्मिशियल सुरेश शर्मा के अलावा रामोतार सरना,अरूण भिक्कनपुर, रामपाल सिंह, खजरपुर, ब्रजभूषण नेहरा, बुदाना, अनिल, कपिल जलालाबाद, महेश त्यागी, खिमावती, सत्यपाल तेवतिया किल्डौडा, नेपाल सिंह काजमपुर, कृष्णपाल सिंह दुहाई तथा मांगे राम सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here