मोदीनगर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, बार रूम की स्थापना समेत अनेक विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ताओं द्वारा तहसील परिसर में दिया जा रहा धरना बारहवें दिन यानी शुक्रवारवार को भी जारी रहा। इस दौरान धरने को कांग्रेस पार्टी तथा राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट नामक संस्था द्वारा समर्थन दिया गया।
बता दें कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने, अधिवक्ताओं को चैंबरों का आवंटन करने, बार रूम की स्थापना, तहसील परिसर में ही ग्रामीण न्यायालय स्थापित किए जाने आदि मांगों को लेकर संयुक्त बार संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ताओं द्वारा गत बीस सितंबर से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। धरने के बारहवें दिन अधिवक्ताओं को समर्थन देने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेस नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार से आमजन से लेकर अधिवक्तागण तक त्रस्त हैं। और शासन प्रशासन के लिए शर्म की बात है कि भ्रष्टाचार से परेशान अधिवक्ताओं को भ्रष्टाचार को दूर कराने के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार को दूर करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी भी सरकारी विभाग में बिना रिश्वत दिए आम जनता का कोई कार्य नहीं हो रहा है। आशीष शर्मा तथा सुरेश शर्मा ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे तथा उनके पदाधिकारी अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
इस अवसर पर डॉ रवि सिंह, विनोद गौड़, शारदा सैन, नंदकिशोर शर्मा, डॉ जयप्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा, दिनेश कुमार, गुलबीर भारद्वाज, पवन कोरी, निर्मल पाॅल, सलमान नकवी, ममता शर्मा, इन्द्रा शर्मा, अरमान मेंहदी, राम प्रवेश शर्मा, अरूण शर्मा, सन्नी कुमार आदि कांग्रेस नेताओं के अलावा एड अनिल चौधरी, एड राजकुमार गुप्ता, एड अमरदीप नेहरा, एड संजीव चिकारा, एड संजय मुद्गल, एडवोकेट इंद्रपाल सिंह एड विशाल शर्मा, एड राजबोध नेहरा, एड अमित नेहरा, एड विक्रांत चौधरी,‌ एड प्रेमवीर राठी, एड पवन कुमार समेत अनेक अधिवक्ता गण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here