मोदीनगर। शहर की प्रसिद्व सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट इन दिनों खासा चर्चा में है। चर्चा में रह भी क्यो ना प्रतिदिन कोई ना कोई संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा मानवता भलाई के ऐसे कारनामें किए जाते है कि लोग देखकर तंग रह जाते है।
गुरूवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ कि शहर की फफराना बस्ती में रहने वाला एक युवक एक युवति को आये दिन फब्बितयां कसता था। जिससे युवती काफी परेशान थी। उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत युवक रोमियों के परिजनों से भी की, लेकिन परिजनों ने उल्टा युवक का ही पक्ष लिया ओर युवति के परिजनों को डरा धमकाकर भगा दिया। जिससे युवक की हरकतें ओर बढ़ गई ओर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवति के घर पर पथराव कर दिया। जिससे युवति का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। परिजनों ने क्षुब्ध हो युवक व उसके परिजनों के विरूद्व पुलिस में तहरीर दे कार्रवाही की मांग की। गुरूवार को बस अड्डा चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाही करते हुए  युवक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया, सूचना पर युवक के परिजन चौकी पंहुचें वहा पहले से ही मौजूद टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ0 दीपा त्यागी व उनके टीम के लोगों ने दोनों परिवारों को बैठा कर समझौता करा कर चौकी पर ही लड़की से लड़के को राखी बंधवा दी है, वचन लिया कि हर वर्ष युवक युवति के घर जाकर राखी बंधवाएगा व भविष्य में किसी भी लड़की के साथ छेड़खानी व गलत हरकत नहीं करेगा, यह पहली गलती थी, जो माफ कर दी गई है। संस्था से जुड़ें लोगों की इस पहल का शहर में ही नही बल्कि देहात में भी खासा चर्चा है। डाॅ0 त्यागी ने कहा कि इस तरह के कार्य संस्था द्वारा जारी रहेंगे, ताकि हमारी बहन, बेटिया सुरक्षित माहौल में रहें। इस दौरान मोंटी शर्मा, आदित्य शर्मा, टिंकू ठाकुर, सोनू ठाकुर आदि टीम शक्ति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here