Home AROND US Modinagar : नई दिल्ली में आयोजित किया गया डॉ0 केएन मोदी यूनिवर्सिटी, निवाई का पाँचवा दीक्षांत समारोह

Modinagar : नई दिल्ली में आयोजित किया गया डॉ0 केएन मोदी यूनिवर्सिटी, निवाई का पाँचवा दीक्षांत समारोह

0

Modinagar । डॉ0 केएन मोदी यूनिवर्सिटी, निवाई, राजस्थान का पाँचवा दीक्षांत समारोह नई दिल्ली के मल्टीपरपज हॉल इंडिया इन्टरनेशनल सेंटर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 डाॅ0 महेश वर्मा, कुलपति गुरुगोविन्द सिंह, इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली रहें, जबकि विशेष अतिथि विनय कुमार देव (आईएएस) मुख्य सचिव दिल्ली सरकार रहे।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन प्रो0 डॉ0 डीके मोदी,   चीफ मेंटर प्रो0 डॉ0 आरके खण्डाल (पूर्व कुलपति यूपीटीयू)  लखनऊ व यूनिवर्सिटी के प्रो0 प्रेसीडेंट डॉ0 आरसी लाल भी मचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वन्दना से हुआ। इसके बाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संदीप गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रो0 डॉ0 आरके खण्डाल ने यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए डिग्री एवं मेडल प्राप्त करने वाले समस्त छात्र, छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पदाधिकारियों ने जापान, मोरक्को, कामरोज, इजराइल की एंबेसी प्रतिनिधियों से बातचीत प्रारम्भ की है। मुख्य अतिथि डॉ0 महेश वर्मा ने छात्र, छात्राओं व अध्यापकों को अनुग्रहीत किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि विजय कुमार देव (आईएएस) को यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन प्रो0 डॉ0 डीके मोदी ने पीएचडी की मानद उपधि प्रदान कर सम्मानित किया।  विजय कुमार देव छात्र एवं छात्राओं से आह्वान किया कि वे यहाँ से प्राप्त ज्ञान व सदाचरण का उपयोग समाज एवं देश की सेवा के लिए करें। कार्यक्रम में 322 छात्र, छात्राओं को डिग्री प्रदान की तथा 32 छात्र, छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा 26 को रजत पद एवं 26 को काँस्य पदक देकर सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के प्रो0 प्रेसीडेंट डॉ0 आरसी लाल ने उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन प्रो0 नेहा, डॉ0 सपवना व प्रो0 रोहित ने किया। कार्यक्रम में एसके नायर, संजय गुप्ता, अतुल सिंह, जनरल एसके सरीन, एनके गोयल, कैप्टन राजीव सक्सेना, यूएन मिश्रा तथा विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि भी उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here