Home AROND US Modinagar : डॉ0 केएन मोदी इण्टर कॉलेज में किया गया शिक्षकों की बैठक का आयोजन

Modinagar : डॉ0 केएन मोदी इण्टर कॉलेज में किया गया शिक्षकों की बैठक का आयोजन

0

मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक पाठ्य सहगामी  एवं  पाठ्यक्रमोंतर सहगामी गतिविधियों के संचालन हेतु तहसील के एडेड एवं वित् विहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक विद्यालय के पुस्तकालय भवन में आयोजित की गई। जिसमें मोदीनगर क्षेत्र के 16 वित् विहीन एवं  15 एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
जिन विद्यालयों के प्रतिनिधि किसी वजह से उपस्थित नहीं हो पाए उन्हें दूरभाष एवं वॉट्सऐप के माध्यम से उक्त सहगामी गतिविधियों के संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रुकमणी मोदी महिला इंटर कॉलेजए, पीबीएएस  बॉयज एवं गल्र्स इंटर कॉलेज, एमडी इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, श्री   कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी, चैधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज,  कृषक इंटर कॉलेज चुड़ियाला, निरंजन सिंह नेहरा हाई स्कूल व आदर्श जनता इंटर कॉलेज फरीद नगर, आदि से आये प्रधानाचार्यों एवं उनके प्रतिनिधियों ने नशा मुक्ति अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृत्ति योजना सहित फिट इंडिया मिशन, आरोग्य वाटिका सम्बंधी विभिन्न योजनाओं से संबंधित अपने अपने अनुभव शेयर करते हुए इन्हें अपने विद्यालयों में क्रियान्वित कराने एवं इन योजनाओं का उद्देश्य वह लाभ छात्र छात्राओं को बताना  एवं क्रियान्वयन हेतु अपने संकल्प को दोहराया।  
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य  व मोदीनगर क्षेत्र के नोडल अधिकारी सतीश चंद्र अग्रवाल तथा संचालन कॉलेज के एन सीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने की। नोडल अधिकारी ने सभी को दिशा निर्देश देते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सदैव उपलब्ध रहने हेतु आश्वस्त किया ताकि सभी योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतारी जा सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा, मेजर सुनील कुमार, श्यामलाल, समय सिंह शिशोदिया, राजवीर बंसल, प्रधानाचार्या रेणू शर्मा, सुमन सन्त, डॉ0 अंशू सिंह  तथा शिक्षक आरके सिंह,राजेश मिश्रा, राजीव सिंह, अजय आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here