Home AROND US Modinagar : जोर शोर से चल रहा है विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

Modinagar : जोर शोर से चल रहा है विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

0

Modinagar । विधानसभा निर्वाचन 2022 के दौरान अधिक से अधिक युवा वोटरों को जोड़ने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एक से 30 नवंबर तक चल रहा है। इस दौरान एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के वोट बनाए जाएंगे। विशेष अभियान 7, 13, 21 व 27 नवंबर को सभी बूथों पर शिविर लगाकर चल रहा है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मतदाता इस सूची में अपना नाम वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठकर दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम से संबंधित विसंगति मिलने पर आॅनलाइन फार्म 6 व 7 भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित शिकायत को निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज कराया जा सकती है। इसी क्रम मे उमउम डिग्री काॅलिज परिसर में पालिका सभासद ललीत त्यागी ने अपने क्षेत्र के युवाओं को विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए वोट बनवायें जाने को जागरूक किया ओर उन्हें सहयोग किया। ललीत त्यागी ने बताया कि निर्वाचन एप के माध्यम से मतदाताओं को कई प्रकार की सुविधाएं आॅनलाइन मिल जाती हैं। नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम, पता सुधार, मतदाता पहचान पत्र को बदलना आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त एप से मतदाताओं को मतदान केंद्र का भी पता चल जाता है।  वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चुनाव संबंधी शिकायतें भी आॅनलाइन करने की व्यवस्था है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव परिणाम को भी इस एप के माध्यम से देखा जा सकता है। ललीत त्यागी ने मतदाताओं से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने की अपील करते हुए कहा कि इसे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here