Modinagar :  गांव के बेहतर विकास करने में योगदान देने पर पर मुख्यमंत्री ने भोजपुर ब्लाक के किल्हौड़ा गांव के शैलेंद्र प्रधान को प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत बुधवार को लखनऊ में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भोजपुर ब्लाक अन्तर्गत गांव किल्हौड़ा के प्रधान शैलेंद्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत बुधवार को लखनऊ में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सर्वे में किल्हौड़ा को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत की श्रेणी में रखा गया था। गांव के विकास के लिए 11 लाख की राशि अतिरिक्त दी गई है। शैलेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर प्रसन्न है। कहा कि गांव के विकास के लिए जो प्रयास उन्होंने किया, वह आज सफल हो गया। शैलेंद्र प्रधान ने बताया कि पुरस्कार पाने के लिए प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर पिछले दिनों आवेदन किया गया था। दो स्तर पर परीक्षण होने के बाद ग्राम पंचायत का सम्मानित होने के लिए चयन होता है। इसमें जल, जंगल, जमीन बचाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा किए गए प्रयासों का सर्वें टीम परीक्षण करती है। पर्यावरण के क्षेत्र में ग्राम पंचायत के योगदान के अलावा गरीबी उन्मूलन, लिग, जाति भेद को खत्म करने समेत तमाम स्तर पर भी बारीकी से रिपोर्ट तैयार की जाती है। इन सभी पर खरा उतरने के बाद किल्हौड़ा गांव को पहला स्थान मिला। इस उपलब्धि के लिए गांव के लोगों ने भी शैलेन्द्र प्रधान को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here