Home AROND US Modinagar : रैपिड ट्रेन की बेरिकेंडिग लगातार बन रही जाम का कारण

Modinagar : रैपिड ट्रेन की बेरिकेंडिग लगातार बन रही जाम का कारण

0

Modinagar । भगवान गंज मंड़ी कट के पास रैपिड ट्रेन की बेरिकेंडिग लगने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर तीन दिन से लगातार जाम लग रहा है। दोपहर एक बजे से लगना शुरू हुआ जाम के कारण वाहनों की पांच किलोमीटर लम्बी लाइन लग गई। सड़क पर आडे तिरछे खडे वाहनों ने जाम की स्थिति और विकराल कर दी।
मोदी मंदिर से लेकर महेन्द्रपुरी कट तक पर सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क संकरी है। रैपिड ट्रेन के पीलर बनाने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा वृहद स्तर पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। तीन दिन पहले एनसीआरटीसी द्वारा भगवान गंज मंड़ी कट से बस स्टैण्ड़ तक भी बैरिकेंड़िग लगा दी गई। बेरिकेंटिग लगाने व सड़क पर वाहन खडे होने के कारण सड़क काफी संकरी हो गई। जिस कारण तीन दिन से लगातार दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग रहा है। शनिवार को सुबह से दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहन सरपट दौड रहे थे। वाहनों की अधिकता के चलते दोपहर एक बजे से जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर पांच किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई।  पुलिस सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि दुकानदारों से कहा गया कि वह सड़क पर अतिक्रमण ना करे और वाहन भी पार्किग में खडे करे। सड़क पर वाहन खड़ा होने पर चालान काट दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here