Home AROND US मोदीनगर : वेतन अनियमित्ता समेत अन्य मांगों को लेकर धरना

मोदीनगर : वेतन अनियमित्ता समेत अन्य मांगों को लेकर धरना

0

मोदीनगर। वेतन अनियमित्ता समेत अन्य मांगों को लेकर जीवन दायिनी स्वास्थ्य विभाग 108,102 एएलएस यूनियन कर्मचारी एंबुलेंस संघ के पदाधिकारियों ने गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना दिया। उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की, जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर एंबुलेंस सेवा ठप करने की चेतावनी भी दी।
इस मौके पर पदाधिकारियों का कहना था, कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। डीजल खर्च के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के लिए सरकार ने निजी कंपनी को ठेका दिया हुआ है। सरकार इसे निरस्त कर अपने अधिकार में लेंए तभी एंबुलेंस कर्मियों का हित हो सकेगा। उन्होंने इन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को पत्र भी भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here