मोदीनगर । विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने बताया कि भोजपुर से कांवड़ मार्ग तक फोर लाइन सड़क निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा।
विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच बुद्ववार को अपने कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि वर्तमान में भोजपुर हापुड़ मार्ग दो लाइन है, इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन को देखते हुए उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें भोजपुर हापुड़ मार्ग की चैड़ाई दो लाइन से बढ़ाकर चार लाइन की जाए तथा इसे निवाड़ी रोड़ से होते कांवड़ मार्ग तक किया जाए, चूंकि जब से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे शुरु हुआ है तब से भोजपुर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। दूसरा भोजपुर मार्ग कांवड़ मार्ग तक बढने पर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले लोगों को भोजपुर मार्ग कांवड मार्ग तक फोर लाइन होने पर काफी सुगमता हो जाएगी। नगर में सीवर लाइन परियोजनों की कार्यप्रणाली को लेकर नगर वासियों में काफी रोष है। इस सवाल के जबाव में विधायक ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें शहर में जल निगम द्वारा शहर की सीवर लाइन परियोजना की कार्यप्रणाली भी शामिल है। उन्होंनें बताया कि सीवर योजना से शहर की अधिकतर सड़कें टूटी हुई हैं, जिन को जल्द से जल्द बनवाया जाए। विधानसभा क्षेत्र में बिजली के जर्जर तारों व पुराने ट्रांसफार्मर बदले जाएं तथा जिला योजना के तहत नगर पंचायत पतला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए आदि प्रस्ताव शाामिल हैं । इस अवसर पर  पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र त्यागी, भाजपा नेता स्वदेश जैन, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, आशीष चैधरी, अमित चैधरी, शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, विपिन त्यागी, पुनीत कंसल, नीटू चैधरी, सचिन सिवाच, आकाश शर्मा, आदित्य निरवाल, विजेंद्र चैधरी, आशीष चैधरी, टेंपल चैधरी, नीरज माहेश्वरी,प्रमोद पंडित, अरुण खन्ना आदि लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here