Home AROND US Modinagar : पुलिस ने किया दो बदमाशों को गिरफ्तार, अवैध हत्यार की सप्लाई में थे शामिल

Modinagar : पुलिस ने किया दो बदमाशों को गिरफ्तार, अवैध हत्यार की सप्लाई में थे शामिल

0

मोदीनगर। मोदीनगर हापुड मार्ग पर गांव नाहली के पास पुलिस चैकिंग के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का सरगना चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल, पांच तमंचे बरामद किए है। पकडे गए बदमाश मेरठ से अवैधर हथियार खरीदकर गांवों में बेचते थे
भोजपुर थानाप्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी बदमाश कासिम अपने साथियों के साथ अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए गांवों में आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एसएसआई मुनेश सिंह, एएसआई आशुबोष तरार, शशि चैधरी, अशोक कुमार व अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जब पुलिस की टीम हापुड मोदीनगर मार्ग पर गांव नाहली के पास पहुंची तो तीन बदमाश खडे हुए थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम शाकिब व वाहिद निवासी गांव नाहली बताया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच तमंचे व दो पिस्टल बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना कासिम निवासी लिसाड़ी गेट है, जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उन्होने बताया कि कासिम हथियारों का बड़ा तस्कर है। वह मेरठ से हथियार खरीद कर गांवों में अपने एजेंटों के माध्यम से बेचने का काम करता है। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here