मोदीनगर।  करीब पांच दिन पूर्व गांव शाहजंहापुर निवासी  गैंगस्टर मनोज हत्याकांड मामले में जुडे फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी बदमाश सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर दो तंमचे व कारतूस बरामद किये है। हत्याकांड से जुडे इस प्रकरण में पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी बरामद हुई है।
मोदीनगर थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह का कहना है कि मृतक मनोज उर्फ गुडडू की पत्नि की ओर से दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में नामजद लोगों के मामले में भी अभी जांच चल रही है। गत चार सिंतबर को गांव शाहजहांपुर निवासी मनोज उर्फ गुडडू की ताबडतोड गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड के इस मामले में मृतक की पत्नि ने भाकियू नेता जयकुमार मलिक के षडयंत्र में शामिल होने व उसके दो भाईयों के खिलाफ हत्या किये जाने सहित पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। जाचोंपरान्त मनोज हत्याकांड को लेकर पुलिस के सामने सीसीटीवी फुटेज में जो महत्वपूर्ण तथ्य सामने आयें, उसी आधार पर पुलिस ने गांव शाहजहाँपुर के कल्लू उर्फ निशांत को मुठभेड में गिरफ्तार कर इस हत्याकांड से जुडा सूत्रधार बताया। उधर, एसपी देहात डॉ0 ईराज राजा ने बताया कि बुधवार देर रात को एसओजी टीम व मोदीनगर पुलिस गदाना से शाहजहांपुर रोड की तरफ बदमाशों की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को बाइक सवार एक बदमाश जाता हुआ दिखाई दिया। शातिर को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायंरिंग करता हुआ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जबाबी फायरिंग के दौरान घायल हुउए बदमाश को दबोच लिया। आरोपी की पहचान कपिल शर्मा उर्फ गांधी निवासी गांव बेगमाबाद मोदीनगर के रूप में हुई है। आरोपी 20 हजार का इनामी हैं। पुलिस घटना में शामिल ओर  बदमाशों की धरपकड का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here